कोरोना के रोकथाम को लेकर बैठक आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे कोरोना वायरस की तीसरी लहर के रोकथाम हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपने-अपनें क्षेत्र मे संकट प्रबंधन समिति की बैठक 27 दिसंबर को आयोजित कर कार्यवाही प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है।
कोरोना के तीसरी लहर की तैयारियों की संभागीय समीक्षा बैठक 5 जनवरी को
उमरिया। संभागीय कमिश्नर राजीव शर्मा की अध्यक्षता मे कोरोना की तृतीय लहर तथा मरीजों के उपचार संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक 5 जनवरी को प्रात: 11 बजे से कमिश्नर कार्यालय शहडोल मे आहूत की जायेगी। बैठक मे कलेक्टर शहडोल, उमरिया तथा अनूपपुर, अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, अधीक्षक सह प्रबंधक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल, नोडल अधिकारी कोविड 19 शहडोल,उमरिया और अनूपपुर उपस्थित रहेंगे।
स्वरोजगार, रोजगार दिवस तैयारी बैठक आज
उमरिया। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को प्रदेश व्यापी स्वरोजगार, रोजगार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत जिला मुख्यालय मे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया स्वरोजगार तथा रोजगार से जुड़ी योजनाओं मे शत प्रतिशत स्वीकृत तथा वितरण 12 जनवरी 2022 के पूर्व किया जाना है। साथ ही पूर्व लाभान्वित हितग्राहियों के अनुभव तथा उत्पाद का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी संबंधी बैठक आज 27 दिसंबर को समय सीमा बैठक के उपरांत आयोजित की जायेगी।