कोरोना का संकट अभी टला नहीं है, सावधान रहें
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने की जिलेवासियों से अपील,
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलेवासियों से कोरोना को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। उन्होने कहा कि महामारी के केस पुन: बढऩे लगे हैं, इसलिये लापरवाही न बरतें। सांथ ही मास्क पहनने, दो गज की दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने आदि उपाय अपनी आदत मे शुमार कर लें। उन्होंने बताया महाराष्ट्र तथा केरल जैसे राज्यों मे मरीजों की संख्या मे वृद्धि हुई है। अत: आवश्यक है कि शासन द्वारा दिये गये सुझावों का पालन कर स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित रखें। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु किसी भी सार्वजनिक स्थान की वस्तुओं को न छुएं, अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे, दिन मे कई बार अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं, छींकते एवं खांसते समय मुंह पर रूमाल या कोहनी के अंदरूनी हिस्से का उपयोग करें तथा सर्दी, खांसी या जुखाम वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें। आपस मे अभिवादन या मिलते समय हाथ मिलाने से बचें। ज्यादा जरूरी नहीं हो तो यात्रायें स्थगित रखें।