कोरोना का कोहराम, एसडीएम भी हुए पॉजिटिव

शहडोल। कोरोना का संक्रमण जिले में बढ़ता ही जा रहा है। उप पुलिस अधीक्षक एवं विभाग के कुछ अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को एसडीएम की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। एसडीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब यहां हड़कंप मचा हुआ है और उनकी संपर्क हिस्ट्री निकाली जा रही है। इसके अलावा शहडोल नगर के पंचायती मंदिर के पास रहने वाले तीन अन्य लोगों की रिपोर्ट भी गुरुवार देर रात पॉजिटिव आई है इन सभी लोगों को मेडिकल कॉलेज स्थित को भी वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे कॉलोनी वार्ड क्रमांक 6 में 25 जुलाई को 60 वर्षीय वृद्ध की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब बेटे की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।। युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सचिन कारखुरए डीपीएम नरेंद्र विश्वकर्माए सुपरवाइजर राजकुमार महतोए एएनएम राधा सिंहए आशा कार्यकर्ता सीमा भंडारी और शबनम बानो वार्ड क्रमांक 6 पहुंच गए। नगर पालिका परिषद धनपुरी के द्वारा आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है। सुपरवाइजर राजकुमार महतो ने संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि युवक की जांच 29 जुलाई को हुई थी जिसकी जांच रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है पिता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस क्षेत्र को पहले ही 25 जुलाई से 8 अगस्त तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था अब बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने पर इस क्षेत्र को 20 अगस्त तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
विलंब से आ रही जांच रिपोर्ट
कोरोना वायरस संक्रमण के विरुद्ध 23 मार्च से जिला प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहा है ।शुरुआत में कोरोना जांच के लिए सैंपल जबलपुर भेजा जाता था लेकिन उसके बाद शहडोल जिले में ही जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई। लेकिन रेलवे कॉलोनी वार्ड क्रमांक 6 में आज जिस युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी प्राप्त हो रही है उसकी रिपोर्ट आने में लगभग 10 दिन का समय लग गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की सैंपलिंग 29 जुलाई को हुई थी। इसी तरह शहडोल के तीन लोगों की रिपोर्ट भी विलंब से आई है। यदि इसी प्रकार से जांच रिपोर्ट आने में देरी लगेगी तो कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों की तादाद तेजी से बढ़ती जाएगी। इसलिए प्रशासन को कोरोना जांच रिपोर्ट के मामले में पहले से भी ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। अन्यथा शहडोल जिला जो लॉकडाउन के अंतिम चरण से कोरोना वायरस की चपेट में आया था। वहां तेजी से इसके मामले बढ़ते जाएंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *