शहडोल/सोनू खान । जिले में कोरोना भायावह रूप धारण करता जा रहा है। लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच मौतों का सिलसिला भी बढ़ रहा है। शहडोल मेडिकल कॉलेज में 2 दिन के अंदर ही कई मौतें हुई हैं। प्रशासन मौत की संख्या कम बता रहा है लेकिन सूत्रों के मुताबिक 2 दिन के भीतर 9 लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है। मेडिकल कॉलेज में 180 से अधिक मरीज उपचार हेतु भर्ती हैं। मेडिकल कॉलेज में स्टाप की कमी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिजनों ने बताया है कि पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के कारण सही तरीके से उनके मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। मेडिकल प्रबंधन से सुबह परिजनों ने मुलाकात कर इस समस्या का समाधान ढूंढने की बात कही है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन स्टाफ की कमी स्वीकार रहा है। डिंडोरी निवासी 15 वर्षीय बालिका ने इस बीमारी से हार मान ली। सोमवार को डिंडोरी निवासी बालिका की इस बीमारी से मौत हुई है। देर रात से अब तक 9 लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया है। जिसमें शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिंडोरी के लोगों के नाम शामिल हैं।
Advertisements
Advertisements