बांधवभूमि, उमरिया। कोतवाली थाना परिसर उमरिया में विजयादशमी पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक तहसीलदार सतीश सोनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक के माध्यम से बताया गया कि जिले मे भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से सभी त्योहार मनाने की परम्परा रही है। उन्होंने सभी लोगो से अपील करते हुए कहा कि आगे भी इस परम्परा को कायम रखते हुए भाईचारे व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाये। उन्होने कहा कि प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें और निर्धारित स्थलों पर ही प्रतिमा विसर्जन करें। उत्सव के दौरान आवागमन के मार्गो तथा बिजली के खंभों के नीचे मूर्ति की स्थापना न करें । थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी ने भी सभी समिति के पदाधिकारियों से कहा कि दशहरा पर्व श्रद्धाभक्ति व उल्लासपूर्ण से मनाए और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने सभी जनो से पर्व मनाने के दौरान नशा का सेवन न करने की बात कही। बैठक मे सब इंस्पेक्टर बालेन्द्र शर्मा, पुलिस स्टाप एवं माँ दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोतवाली थाना मे शांति समिति की बैठक संपन्न
Advertisements
Advertisements