कैट ने की ई कॉमर्स तत्काल लागू करने की मांग
उमरिया। जिले के व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सरकार से ई कॉमर्स नियमो को लागू करने की मांग की है। संगठन द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित इस आशय का ज्ञापन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सौंपा गया। कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जल्द से जल्द ई कॉमर्स के नियमों को लागू करे ताकि छोटे, बड़े सभी व्यापारियों को इसके कुप्रभाव से बचाया जा सके। उन्होने बताया कि यदि ई कॉमर्स के नियमों को तत्काल लागू नहीं किया गया तो संगठन इसके लिये आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान अश्विनी वाधवा, मनीष जयसवाल, हेमंत चंदानी, अमित गुप्ता, आशीष जायसवाल, मोनू सचदेव, विनय श्रीवास्तव, निशांत सचदेव, सनी गुप्ता, सचिन गुप्ता, अमित गुप्ता एवं कैट के अन्य सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।