कैट का राज्य स्तरीय वर्चुअल सेमीनार आज
व्यापारियों का वेक्सीनेशन कराने पर होगा विचार
उमरिया। कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा उद्योग एवं व्यापार के सुचारू संचालन के लिये कोरोना वैक्सीन विषय पर वर्चुअल सेमीनार का आयोजन आज शुक्रवार 21 मई को सांय 4 बजे किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने देते हुए बताया कि वर्तमान मे पूरा देश वैक्सीन की कमी का सामना कर रहा है। वर्चुअल सेमीनार मे इसी मुद्दे पर विचार विर्मश किया जायेगा। सांथ ही केन्द्र और राज्य सरकारों के वेक्सीन उपलब्ध कराने मे असमर्थ होने पर संगठन द्वारा अपने स्तर पर इसकी व्यवस्था कर व्यापारियों और उनके परिजनो का वैक्सीनेशन कराने पर चर्चा की जायेगी। कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, कोर्डिनेटर महामंत्री मुकेश अग्रवाल, संगठन मंत्री गोविंद दास असाटी, कोषाध्यक्ष मनोज चैरसिया, संयुक्त अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, जबलपुर संभाग अध्यक्ष जितेन्द्र पचैरी, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वप्निल खण्डेलवाल ने बताया कि वर्चुअल सेमीनार मे मुख्य वक्ता फेडरेशन आफ मप्र चेम्बर आफ कामर्स भोपाल के अध्यक्ष राधाशरण गोस्वामी होंगे। चर्चा मे मप्र चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री ग्वालियर के अध्यक्ष विजय गोयल, इन्दौर के अध्यक्ष अजीत सिंह नारंग, महाकौशल के अध्यक्ष रवि गुप्ता, जबलपुर के अध्यक्ष प्रेम दुबे, कैट के सेन्ट्रल जोन चैयरमैन रमेश गुप्ता इन्दौर, फेडरेशन ऑफ मप्र चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के उपाध्यक्ष योगेश ताम्बकार सतना, मालवा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव सुरेश हरियानी, जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु खरे इत्यादि शामिल होंगे। जूम के माध्यम से होने वाली कॉन्फ्रेन्सिग की आईडी 9425115622 तथा पासवर्ड 12345 है।
कैट का राज्य स्तरीय वर्चुअल सेमीनार आज
Advertisements
Advertisements