बांधवभूमि, उमरिया
जिले के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान केंद्रीय विद्यालय उमरिया मे गत दिवस प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात छात्राओं को स्वागत कार्ड व बिस्किट आदि वितरित करते हुए उन्हे विद्यालय मे आने की शुभकामनायें दी गई। कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रफुल्ल शर्मा द्वारा निपुण भारत के तहत जादुई पिटारे का अनावरण किया गया। पिटारे मे शिक्षण मे प्रयोग आने वाली सामग्री, खिलौने, फ्लैश कार्ड, गिनती सीखने वाले बोर्ड, कहानियों की आकर्षक किताबें आदि मौजूद थीं। प्रवेशोत्सव के दौरान छात्रों के अलावा उनके अभिभावक भी मौजूद थे। जो प्रसन्नतापूर्वक विद्यालय मे लगे स्वागत स्टैंड पर अपने बच्चों के सांथ सेल्फी लेते दिखे।
केन्द्रीय विद्यालय मे मना प्रवेशोत्सव
Advertisements
Advertisements