केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों ने देखा पीएम का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम
बांधवभूमि, उमरिया
केन्द्रीय विद्यालय उमरिया मे गत दिवस प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण का सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या मे विद्यालय के छात्र-छात्रायें एवं अभिभावक उपस्थित थे। अपने उद्बोधन मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों को परीक्षा का तनाव हावी नहीं होने देने तथा परीक्षा को एक उत्सव की तरह लेने की सीख दी। कार्यक्रम मे देश के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपने-अपने प्रश्न प्रधानमंत्री के समक्ष रखे, जिनका उत्तर उन्होने बहुत सरल भाषा मे दिया। पीएम की चर्चा से छात्रों को जोडऩे के लिये केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य प्रफुल्ल शर्मा द्वारा विशेष इंतजाम किये गये थे। जिससे छात्र और उनके माता-पिता बेहद प्रसन्न दिखे। वहीं केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षकों ने भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी पैनल पर देखा व सुना।