उमरिया। केन्द्रीय लौह इस्पात खनिज राज्य मंत्री फ ग्गन सिंह कुलस्ते 29 अगस्त को अपरान्ह 4 बजे वायुयान द्वारा दिल्ली से चलकर सायं 6 बजे जबलपुर आयेगे तथा सायं 6.30 बजे सडक मार्ग से चल कर रात्रि 9 बजे उमरिया आयेंगे तथा स्थानीय सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री कुलस्ते 30 अगस्त को प्रात: 9 बजे सडक मार्ग द्वारा उमरिया से शहडोल के लिए रवाना होगे तथा प्रात: 10 बजे शहडोल में स्थानीय कार्यक्रम मे भाग लेगे। अपरान्ह 11 बजे वे शहडोल से प्रस्थान कर मध्यान्ह 12 बजे अनूपपुर पहुचेंगे तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित भूमि पूजन तथा लोकार्पण के कार्यक्रमों मे सम्मिलित होगे तत्पश्चात अनूपपुर से डिण्डौरी होते हुए जबेरा मण्डला के लिए प्रस्थान करेगे।
केन्द्रीय लौह इस्पात राज्य मंत्री का उमरिया आगमन आज
Advertisements
Advertisements