कृषि सीआरपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी के नेतृत्व और मुख्य कार्यपाल अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी के मार्गदर्शन मे मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला उमारिया के अंतर्गत सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र डाइट उमरिया मे कृषि सीआरपी जनपद पाली का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 जनवरी 2023 तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कृषि सीआरपीयो को कृषि की बैज्ञानिक तकनीकियों पर समझ बनना, जैविक खाद निर्माण, जैविक कीटनाशक दवाओं का निर्माण, पोषण वाटिका निर्माण,व्यावसायिक सब्जी उत्पादन, मिट्टी परीक्षण, श्री विधि से धान एवं एसडब्लूआई विधि से गेहूं उत्पादन और धारवाड़ विधि से अरहर उत्पादन, लाइन से बुवाई, उन्नत उपकरण और बीज के बारे मे मास्टर ट्रेनर द्वारा जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस मे जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला द्वारा कृषि सीआरपी से प्रशिक्षण का फीडबैक लिया गया साथ ही कृषि सीआरपी को बताया गया कि स्वयं और अपने ग्राम के उन्नत कृषकों के साथ कृषि के एकीकृत मॉडल को तैयार करे जिससे अधिक से अधिक किसानों को भ्रमण करके इनके लाभ और अधिक उत्पादन के बारे मे प्रेरित किया जा सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि परंपरागत खेती की जगह औषधीय खेती और उद्यानिकी फसलों के रकबे को बढ़ाना चाहिए जिससे कृषको को अधिक लाभ मिल सके, कृषि लाभ का ब्यवसाय बन सके और कृषको की आय दोगुनी की जा सके। प्रशिक्षण में महेंद्र बारस्कर जिला प्रबंधक कृषि, मनीष श्रीवास्तव विकासखंड प्रबंधक , चंद्रकला रजक सहायक विकासखंड प्रबंधक और रुही बेगम ने प्रशिक्षक की महती भूमिका निभाई।

पुलिस प्रशिक्षण शाला का दीक्षांत समारोह आज
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस प्रशिक्षण शाला उमरिया का दीक्षांत समारोह आज 13 जनवरी को पीटीएस ग्राउण्ड उमरिया मे प्रात: 8.45 बजे से संपन्न होगा। पुलिस अधीक्षक पीटीएस डॉ. लक्ष्मी कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीसी सागर होगे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *