कृषि कानूनो की वापसी पर फोड़े पटाखे
कांग्रेस ने जताई खुशी, कहा-यह मोदी के दंभ की हार
उमरिया। मोदी सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लिये जाने पर कांग्रेस ने खुशी जताई है। शुक्रवार सुबह जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस आशय की घोषणा की, कांग्रेस नेता गांधी चौक पर पहुंच गये और पटाखे फोड़ व मिष्ठान वितरित कर अपनी खुशी का इजहार किया। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह ने कहा कि साल भर के कठोर आंदोलन के बाद अंतत: केन्द्र सरकार को काले कानून वापस लेने पड़े। यह किसानो की एकता और कांग्रेस के संघर्ष की जीत के सांथ एक निरंकुश शासक के दंभ की हार है। उन्होने बताया कि कांग्रेस ने इन काले कानूनो के खिलाफ कांग्रेस ने न सिर्फ संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ी बल्कि बार-बार किसानो को समर्थन दिया। इसी वजह से मजबूर हो कर पीएम जी को यूटर्न लेना पड़ा है।
सरकार की नादानी से मारे गये सैकड़ों किसान
पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा की नादानी और मनमानी ने सैकड़ों बेगुनाह किसानो की जान ले ली। उन्होने आंदोलन तथा लखीमपुर मे केन्द्रीय मंत्री के बेटे की कार से मारे गये किसानो को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि यह उनके बलिदान की जीत है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होने मांग की कि सरकार मृतकों के आश्रित को 25-25 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी दे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, संतोष सिंह, सावित्री सिंह, विजेन्द्र सिंह, शकुंतला धुर्वे सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद थे।