किसानो के भारत बंद को समर्थन देने उतरेंगे पार्टी कार्यकर्ता
उमरिया। केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के भारत बंद में सक्रिय रूप से सहयोग करने के साथ ही कांग्रेस काले कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता 8 दिसंबर 2020 को किसानों द्वारा आयोजित भारत बंद में सहभागी होंगे। वहीं इसी दिन दोपहर 11 बजे महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंप कर काले कानूनो को तत्काल वापिस लेने की मांग की जाएगी। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अजय सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा सहित, ब्लॉक, मोर्चा, प्रकोष्ठों के अध्यक्षगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनों से किसानों को भरपूर समर्थन देने के साथ ही 8 दिसंबर को 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।