उमरिया। कृषि उपज मंडी प्रांगण चंदिया मे अंकुर योजना के तहत अशोक 5, आमला 5, कनेर 3, गुड़हल 2 कुल 15 पौधे वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी करकेली के स्टाफ द्वारा रोपित किए गए। रोपित पौधो को वायुदूत एप्प पर अपलोड किया गया। इस अवसर पर बद्री सिंह, अनिल कुमार शर्मा, अजय सिंह, मनोज कुमार चतुर्वेदी सहित स्टाफ उपस्थित रहे। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसवाही विकासखण्ड मानपुर मे कर्मचारियों के द्वारा पौधा रोपित किए गए तथा वायुदूत एप्प मे अपलोड किया गया।
15 अगस्त तक मनाया जाएगा पौधरोपण महाअभियान
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदायों एवं स्वैच्छिक संगठनों की सहभागिता से हरियाली अमावस्या 28 जुलाई से 15 अगस्त के मध्य प्रदेशव्यापी महा अभियान आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। महा अभियान के क्रियान्वयन के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि वे जिले मे पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी पौधरोपण कर वायूदूत एप्प मे पंजीयन कर पौधरोपण की तस्वीर ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करे।