गर्दन पर घाव मिला, आपसी संघर्ष में मरने की आशंका, 4 महीने में 7वीं जान गई
श्योपुर।मध्य प्रदेश में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक और चीते तेजस की मौत हो गई। उसकी गर्दन पर घाव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि चीतों के आपसी संघर्ष में तेजस की जान गई है। पीसीसीएफ जेएस चौहान ने बताया कि पोस्टमॉर्टम बुधवार सुबह किया जाएगा। कूनो में पिछले 4 महीने में मरने वाला ये 7वां चीता है।
तेजस की मौत आपसी संघर्ष के दौरान होने का अनुमान है। 70 साल बाद देश में चीतों की वापसी हुई थी, जब 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया था। इस साल 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से 12 और चीतों को कूनो में छोड़ा गया था। यानी कुल मिलाकर नामीबिया और साउथ अफ्रीका से 20 चीते लाए गए।
Advertisements
Advertisements