शहडोल /सेाून खान। गोहपारू पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले 03 आरोपियों को 05 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोहपारू पुलिस को फरियादी रामानुज साहू उम्र 27 वर्ष निवासी सिगनिहा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जमीनी विवाद को लेकर फरियादी के पिता भोला प्रसाद साहू एवं फरियादी की माता को आरोपियों सत्यप्रकाश केवट, श्याम सुन्दर केवट एवं शिवदयाल केवट के द्वारा गाली गलौच कर टांगी से जान से मारने की नियत से हमला किया गया। रामानुज साहू की रिपोर्ट पर थाना गोहपारू में तीनो आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को 05 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहपारू निरीक्षक दयाशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक विजेन्द्र मार्को, सउनि0 विपिन बागरी, दयाराम दुबे एवं प्रआर0 राजवेन्द्र की महत्वपूर्णभूमिका रही।
Advertisements
Advertisements