कुएं मे गिर कर 10 वर्षीय बच्चे की मौत
बिरसिंहपुर पाली/ तपस गुप्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बन्नौदा मे कल कुएं मे गिर कर एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार अजय सिंह पिता शुभकरण सिंह परस्ते 10 निवासी बन्नौदा खेलते-खेलते घर मे बने कुएं मे गिर गया। यह देख कर परिजनो ने आनन-फानन मे उसे कुएं से बाहर निकाला परंतु तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंर्तगत ग्राम कोटरी मे एक महिला द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतिका का नाम दुजीबाई पति मुन्ना चौधरी निवासी कोटरी बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि दुजीबाई ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।