उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुशमहाकला मे कल कुएं मे गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती जयमंत्री सिहं उर्फ लाला बाई पति सुभाष सिंह गोड 25 साल निवासी ददराटोला कल दिनेश सरपंच के खेत मे बने कुंआ मे अचानक गिर गई। सिंर मे संघातिक चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
कुएं मे गिर कर महिला की मौत
Advertisements
Advertisements