कुएं मे गिर कर बच्ची की मौत
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम नौगई मे कल कुएं मे गिर कर एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार हेमा साहू पिता छोटे लाल साहू 11 वर्ष निवासी नौगई खेलते-खेलते घर मे बने कुएं मे गिर गई। यह देख कर परिजनो ने आनन-फानन मे उसे कुएं से बाहर निकाला परंतु तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम परसेल मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खांन पिता सलीम खांन 23 निवासी परसेल के सांथ गांव के ही रेखा, गणेश एवं लल्ली द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया है।