कुएं मे गिरे बैल की मौत
उमरिया। जिले की थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेरवा खुर्द मे कुएं मे गिरे बैल की अंतत: मौत हो गई। बताया गया है कि गांव के माझे टोला मे दोपहर बाद उक्त बैल गिर गया था। काफी मशक्कत से घंटों बाद बैल को किसी कदर निकाल लिया गया, परंतु तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
Advertisements
Advertisements