कुएं मे उतराता मिला युवती का शव
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम छोटी बेल्दी मे कुएं मे गिरने से एक युवती की मौत हो गई। मृतिका का नाम कु.भारती पिता कमलेश कोल 17 निवासी छोटी बेल्दी बताया गया है। जानकारी के अनुसार कुमारी भारती कल शाम अपने खेत गई थी। जिसके बाद वह रात भर वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद सुबह उसका शव ददन कोल के खेत का कुएं के पानी मे उतराता मिला। घटना की सूचना पर आई पुलिस द्वारा मृतक का शव निकलवा कर पंचनामा, पीएम की कार्यवाही उपरांत परिजनो को सौंपा गया। मामले की विवेचना की जा रही है।
युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम महरोई मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की पवन सिंह पिता चमरू सिंह राठौर 26 वर्ष निवासी ग्राम महरोई अपने खेत मे काम कर रहा था तभी पवन सिंह राठौर, सूरज सिंह राठौर दोनो निवासी ग्राम महरोइ वहां पहुंच गये और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज किया है।
दुकान मे घुस कर युवक को पीटा
उमरिया। कोतवाली थाना अंर्तगत ग्राम लोढा मे दुकान मे घुस कर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश पिता लल्लू यादव 22 वर्ष निवासी ग्राम लोढा अपने दुकान मे था इसी दौरान शिवकुमार यादव और अमिल रैदास दोनो निवासी ग्राम लोढा वहां आ गये और मुकेश के सांथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुये दुकान मे तोड फोड भी की गई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 427, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
बिरसिंहपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत अमिलिहा मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती मुन्नी पति सुरेश खैरवार 40 साल निवासी ग्राम अमिलिहा के सांथ चौखे खैरवार व उदय खैरवार दोनों निवासी ग्राम अमिलिहा द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।