कुंए मे गिरने से महिला की मौत
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम गोयरा मे कुंए मे गिरने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती मान बाई पति इंद्रभान सिंह 48 साल निवासी ग्राम गोयरा कल अपने कुंए से पानी निकाल रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुंए मे गिर गई। परिजन जब तक जान पाते और उसे निकालते तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुंहच कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम पठारी मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सबल किशोर पिता स्व.चुन्नीलाल साहू और दीपक पिता लखन साहू मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर दीपक साहू ने सबल किशोर के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी सबल किशोर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 394, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
प्रौढ़ के साथ मरपीट
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकेली उमरिया मे एक प्रौढ़ के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक रामनत पिता स्व. रामसेवक बर्मन 55 साल निवासी बकेला उमरिया के साथ गांव के ही बडडू उर्फ राजा भैया लोनी, मनोज उर्फ धरनीश लोनी एवं रामाधार लोनी द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज व मारपीट की गई। सांथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 324,506, 34 के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झाल मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुन्नी बाई पति लोली कोल 45 साल निवासी झाल के साथ रामदास ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 324, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।