बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के गोहपारू थानां क्षेत्र के ग्राम बारूतारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां खेत मे बने इंदारा ( कुंआ) में नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत हो गई, युवकों के मौत की खबर मिलने के बाद गाँव मे मातम पसरा हुआ है। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची गोहपारू पुलिस ने शव को इंदारा से बाहर निकलवा पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। जिले के गोहपारू थानां क्षेत्र के ग्राम बारु तारा के रहने वाले १८ वर्षीय राम नरेश केवट अपने १७ वर्षीय दोस्त विष्णु सिह सिह के साथ विष्णु सिह के खेत मे बने इंदारा ( कुंआ ) में नहाने गए थे, नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में डूबने लगे तभी मदद की गुहार लगाई , वहां मौजूद एक शख्स ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहा ,जिसका नतीजा दोनो की मौत हो गई, मामले की जानकरी लगते ही तत्काल ग्रामीण व गोहपारू पुलिस मौके पर पहुची और देशी जुगाड़ से दोनो युवकों को एक एक करके बाहर निकाला लेकिन तब तक बहोत दे रो चुकी थी, दोनो की मौत हो चुकी थी, मौके पर पहुची गोहपारू पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और इस बात का पता लगाने में जुट गई है। कि दोनों युवकों की किन परिस्थितयो में कैसे मौत हो गई।
कुंआ नहाने गए दो दोस्तों की डूबने से मौत
Advertisements
Advertisements