किसानो ने कहा.. मिल रही है खाद

किसानो ने कहा.. मिल रही है खाद

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य सहकारी केंद्रों मे जाकर जाना हाल, लोगों से की चर्चा

बांधवभूमि न्यूज, मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले मे खाद की किल्लत को लेकर चल रही खबरों के बीच गुरूवार को कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कई सहकारी केन्द्रों का औचक दौरा किया। इस मौके पर वहां मौजूद किसानो ने बताया कि उन्हे जरूरत के अनुसार उर्वरक आसानी से मिल रहा है। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के उप संचालक खेलावन डेहरिया तथा निरीक्षक आरएन सिंह उपस्थित थे। कलेक्टर श्री वैद्य सर्वप्रथम जिला मुख्यालय स्थित उर्वरक के गोदाम पहुंचे। तत्पश्चात आदिम जाति सेवा सहकारी समति मर्यादित भरौला एवं चंदिया मे स्थिति और व्यवस्था का जायजा लिया। इन स्थानो पर कई किसान भी उपस्थित थे, इनमे से दादूलाल यादव एवं राजू यादव ने बताया कि उन्हे समय पर उर्वरक मिल रहा है। निरीक्षण के समय किसी भी किसान ने सप्लाई मे परेशानी का जिक्र नहीं किया।

भरौला मे 90 कृषकों ने किया उठाव
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित भरौला के अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र से अब तक 90 किसानों ने उर्वरक का उठाव किया है। आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित समिति चंदिया मे भी किसानों द्वारा समय पर उर्वरक मिलने की बात कही गई। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों को किसी भी प्रकार का असुविधा नही हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाय। उन्होने कहा कि यह समय रबी फसल की बोनी का है, लिहाजा किसानो को ज्यादा इंतजार न करना पड़े, सभी को समय पर खाद प्राप्त हो।

नगद मे भी उपलब्ध है खाद
कृषि विभाग के उप संचालक खेलावन डेहरयिा ने बताया कि अभी तक जिले मे सिर्फ कॉपरेटिव सोसायटियों के सदस्यों को ही खाद दी जाती थी। गैर सदस्य तथा डिफाल्टर किसानो को यह सुविधा नहीं थी, परंतु विशेष प्रयास कर के जिले मे प्रत्येक किसान को नगद मे खाद प्रदाय करने की सुविधा मुहैया कराई गई है। जिले मे उर्वरकों का पर्याप्त भण्डर है। श्री डेहरिया के मुताबिक जिले मे डीएपी 1324.85 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 952.10 मीट्रिक टन, एनपीके 239.15 मीट्रिक टन एवं यूरिया 2871.655 मीट्रिक टन का स्टॉक डीएमओ, सोसायटी, निजी तथा एपीएग्रो संस्थानो मे उपलब्ध है।

फसल नुकसानी का सर्वे प्रारंभ
बीते कुछ दिनो से जिले मे हो रही बारिश के कारण किसानो की समस्यायें बढ़ गई हैं। इसे देखते हुये कृषि विभाग द्वारा विभागीय तथा बीमा कम्पनी के अधिकारियों को फील्ड मे जा कर नुकसानी का सर्वे करने के निर्देश दिये गये हैं। उप संचालक श्री डेहरिया ने बताया कि बारिश से उन फसलों को नुकसान हो रहा है, जो काट कर रखी गई हैं। लगातार बारिश के कारण कई स्थानो पर फसल के सडऩे का खतरा पैदा हो गया है। जिसे देखते हुए ग्रामीण विस्तार अधिकारियों, कर्मचारियों का दल बना कर बीमा कम्पनी के सांथ क्षेत्रों मे रवाना किया गया है। उनकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *