किसने कराई जेल मे  ‘सुरंग’

किसने कराई जेल मे  ‘सुरंग’

दुर्दान्त आरोपियों को वीआईपी सुविधायें, काकोडिया के फोन ने खोली पोल

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
अपराध की दुनिया की नामचीन हस्तियों के हांथ कानून से भी मजबूत होते हैं, यह कई बार सबित हो चुका है। उनकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे कहीं से भी अपने मंसूबों को अंजाम देने मे सक्षम हैं। चाहे फिर वह जेल ही क्यों न हो। तो क्या उमरिया की जेल मे भी अपराधियों को अन्य जगहों की तरह विशेष सुविधायें मिलने लगी है। उमरिया की मुख्य जेल मे बंद एक दुर्दान्त आरोपी की अपने कार्यकर्ताओं तथा वकील से हुई लंबी चर्चा का वायरल ऑडियो इन दिनो कुछ ऐसे ही सवाल खड़े कर रहा है। बात गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के नेता और सितंबर महीने मे जिला मुख्यालय के रानी दुर्गावती चौक पर हुई हिंसा के मास्टर माईण्ड कहे जाने वाले आरोपी राधेश्याम काकोडिया को लेकर है। सोमवार से ही उनका तथकथित ऑडियो इलेट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। हलांकि बांधवभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, परंतु सुरक्षा की दृष्टि से इस मामले को उजागर करना अपनी जिम्मेदारी समझता है। ताकि इस सनसनीखेज मामले के सत्यता की जांच हो सके।

क्या है आडियो मे
दरअसल वायरल ऑडियो मे राधेश्याम की किसी भरत नामक व्यक्ति से लंबी वार्ता हुई है। सांथ मे एक महिला जुड़ी है, जो संभवत: उसकी वकील है। बातचीत मे काकोडिया सबसे पहले मानपुर विधानसभा से टिकट की जानकारी लेता है, जिसके जवाब मे सामने से टिकट कन्फर्म होने की बात कही जाती है। इस दौरान उसके द्वारा चुनावों की तैयारी और नामांकन मे लगने वाले दस्तावेजों को जुटाने के लिये कहा जा रहा है। बातचीत के दौरान जेल मे बंद आरोपी कांग्रेस की एक नेत्री के समर्थन का दावा भी करता है। जबकि भरत उसे कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार शुरू करने की जानकारी के सांथ इस बार जीत होने की बात कहता सुनाई देता है।

वकील भी कर रहीं प्रचार
बातचीत के दौरान आरोपी वकील से अपनी जमानत के संबंध मे बात करता है। जिस पर वे पूरे प्रयास का भरोसा दिलाती हैं। राधेश्याम के मुताबिक जेलर ने उसे मोबाईल पर वकील से चर्चा करने की छूट दे दी है। इसी बीच वकील उनसे जेल मे किसी प्रवीण द्विवेदी के जरिये बातचीत का विकल्प सुझाती हैं। सांथ ही उनके जल्द रिहा होने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहती हैं कि वे मानपुर क्षेत्र से आने वाले क्लाइन्टों को विधानसभा चुनाव मे कांकोडिया को समर्थन देने का लगातार आग्रह कर रही हैं। भरत द्वारा घी भेजने की बात के जवाब मे काकोडिया कहता है कि क्रांतिकारी जैसे सादगी से जीना है। सांथ ही वह कार्यकर्ताओं को संघर्ष करने का संदेश देता है।

पूरा जेल मेरे सांथ
लगभग 11.28 मिनट के इस ऑडियो मे सबसे चौकाने वाली बात जेल मे मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे है। राधेश्याम का कहना है कि यहां उसके लिये खाने-पीने सहित अन्य सभी व्यवस्थायें दुरूस्त हैं। पूरा जेल उसके सांथ है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उसके प्रति सहानुभूति रखते हैं। यदि इस ऑडियो मे सत्यता है, तो वाकई मे यह माना जा सकता है कि उमरिया के मुख्य जेल मे सुरंग हो चुकी है, और वहां दुर्दान्त आरोपियों ने महानगरों की तर्ज पर वीआईपी सुविधायें मुहैया कराई जा रही हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *