बांधवभूमि, उमरिया
थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम मजमानी कला मे गत दिवस एक किशोर द्वारा फांसी लगा कर खुदकुशी करने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम लवकुश पिता शंभू महरा 16 निवासी मजमानी कला बताया गया है। जानकारी के अनुसार बीती रात युवक अपने घर से निकल कर गांव मे ही निर्माणाधीन मकान मे गया और वहां फांसी लगा ली। इधर जब काफी देर तक वह घर नहीं आया तो परिजनो ने तलाश शुरू की। इसी दौरान उसका शव नये मकान मे लटकता पाया गया। ग्रामीणों द्वारा हादसे की सूचना दिये जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया, कार्यवाही प्रारंभ की। पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
किशोर ने फासी लगा कर की खुदकुशी
Advertisements
Advertisements