किशोरों को लगवायें दूसरा डोज
कलेक्टर ने दिये निर्देश, 3 जून से लगेंगे 15-18 आयु के बच्चों को टीके
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे 15-18 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने का कार्य जारी है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस संबंध मे एक बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी, जिला खनिज अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बताया कि 15-18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को विगत 3 जनवरी से कोविड-19 की वैक्सीन का पहला डोज लगाने का अभियान शुरू किया गया था। ऐसे सभी किशारों को, जो वैक्सीन के दूसरे डोज के लिये पात्र हो गये हैं, उनका टीकाकरण 31 जनवरी से शुरू किया गया है।
जहां पहला डोज लगा, वहीं सत्र आयोजित करें
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान एवं जन जातीय कार्य विभाग को पात्र किशोरों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि वैक्सीन के दूसरे डोज के लिये उन सभी विद्यालयों मे सत्रों का आयोजन किया जाय, जहां पूर्व मे किशोरों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया था।
28 दिन पूरे होने पर ही लगायें टीका
बताया गया है कि जिन किशोरों को वैक्सीन का पहला डोज लगे 28 दिन हो गये हों, उन्हीं को दूसरा डोज लगाया जायेगा। टीकाकरण के दूसरे डोज के लिये स्थल पर ऑनसाईट पंजीयन किया जाय। टीकाकरण के लिये किशोर-किशोरियों को प्रेरित किया जाय। शाला त्यागी 15-17 वर्ष के किशोर बालक-बालिकाओं को शिक्षक एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेरित करें।
derhas 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=patron10.BETTER-Mahabharat-Star-Plus-1080p-Vs-720p