उमरिया। जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम निगहरी मे बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा एक किराना, गल्ला की दुकान मे घुस कर नगदी और सामान पर हांथ साफ कर दिया। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सतीश राय पिता सीताचरण राय निवासी ग्राम धिरमन थाना शहपुरा जिला डिंडोरी रोज की तरह सोमवार की शाम 6 बजे अपना दुकान बंद कर घर चले गये थे। मंगलवार की सुबह जब उन्होने अपना दुकान खोला तो वहां पूरा सामान बिखरा हुआ पाया। सतीश ने बताया है कि चोरों ने दुकान से नगदी तथा सामग्री मिला कर करीब 60 हजार रूपये की चोरी की है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ओरोपियों के विरुद्ध 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की है।