उमरिया। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पंचायत किरनताल मे बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणो ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा है। उन्होने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणो का जीना मुश्किल हो गया है। महीनो तक जले हुए ट्रांसफार्मर नहीं बदले जा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व बड़ी मुश्किल से गांव का ट्रांसफार्मर बदला गया परंतु सात दिन के भीतर वह फिर से जल गया। उन्होने बताया कि बीते एक साल मे गांव मे 5 बार ट्रांसफ ार्मर बदले जा चुके हैं। ग्रामीणो का कहना है कि उनके यहां 20 साल पूर्व 63केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था, इस दौरान लोड काफी बढ़ गया है, जिससे वह बार-बार जल जाता है। उन्होने कलेक्टर को अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए 100 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।
किरनताल मे बिजली की समस्या को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements