कालरी ओवरमैन की संदिग्ध मौत
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल की कंचनपुर खुली खदान मे कल एक ओवरमैन की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक का नाम रामलोट पिता रामसुमन साहनी 45 निवासी नौराजाबाद बताया गया है। जानकारी के अनुसार रामलोट रोज की तरह कल भी ड्यूटी पर गये थे, इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे अचानक हालत बिगड़ी और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पहुंच कर पीएम के उपरांत शव को परिजनो के सुपुर्द कर दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
पानी मे डूबने से युवक की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मसूरपानी मे पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गर्ई। मृतक का नाम रामदीन पिता स्व.जुगराज साहू 42 साल ग्राम मसूरपानी बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुये पुलिस ने बताया है कि रामदीन कल सुबह 8 गांव के पास दतिया नदी नहाने गया था। इसी दौरान उसे मिरगी आ गई जिससे वह गहरें पानी मे चला गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने युवक की तालश शुरू की। काफी देर बाद रामदीन का शव पानी से निकाल कर परिजनों को सौप दिया। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम बन्नौदा मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम लच्छू अगरिया पिता मंदति अगरिया 35 निवासी बन्नौदा बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि लच्छू कल अपने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
युवती से छेडख़ानी पर मामला दर्ज
मानपुर। मानपुर जनपद क्षेत्र के जुड़वानी निवासी एक युवती के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक युवती वापस घर आने के लिये महाजन गुप्ता के दुकान के सामने रोड किनारे मानपुर मे खडे होकर बस का इंतजार कर रही थी। तभी आरोपी श्यामचरण सिह गोड निवासी लखनौटी वहां पहुंच गया और उसके सांथ दुराचार की नियत से छेडख़ानी करने लगा। युवती द्वारा चीखने-चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354 के तहत मामला कायम किया गया है।
प्रौढ़ पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
उमरिया। पाली जनपद क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी एक 52 वर्षीय प्रौढ़ पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे प्रौढ़ को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना छोटकू पिता स्व.बैजनाथ तिवारी 52 साल के साथ हुई है। बताया गया है कि छोटकू पर शंकर सिंह, प्रकाश सिंह व कुदरिहा सभी निवासी घुनघुटी ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
बका लहरा रहा आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। जिले की इंदवार पुलिस ने हांथ मे बका लहरा कर लोगों को भयभीत करने वाले एक आरोपी को धर-दबोचा है। बताया गया है कि आरोपी फ ुलचंद्र पिता खज्जु निवासी बकेली मेन रोड के पास हाथ मे लोहे का धारदार बका लिए आने जाने वाले लोगों को डरा रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरिफ्तार कर धारा 25(2)बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।