कार हादसे मे मासूम की मौत

कार हादसे मे मासूम की मौत
डेश बोर्ड पर पहुंचे चूहे की वजह से अनियंत्रित हो पल्टा वाहन
बांधवभूमि/तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुनघुटी के पास हाईवे पर गुरूवार को हुए भीषण सड़क हादसे मे एक 9 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई। जबकि उसके माता-पिता सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रुपेश अग्रवाल निवासी चंदिया, अपनी पत्नी आशा तथा दो बेटों के सांथ कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 4931 पर सुबह मनेन्द्रगढ़ के लिये रवाना हुए थे। कार स्वयं रूपेश चला रहे थे। बताया जाता है कि करीब 10.30 बजे पाली के आगे घुनघुटी हायर सेकेंडरी स्कूल, शुभम ढाबा के पास एक चूहा निकल कर कार के डेश बोर्ड पर आ गया। इस घटना से श्री अग्रवाल घबरा गये और कार अनियंत्रित हो कर रोड के किनारे खड़े पेड़ से टकराते हुए पलट गई। यह दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार मे बैठे छोटे बेटे रूद्राक्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रूपेश, आशा तथा उनका एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल शहडोल भेजने की व्यवस्था की। पीएम आदि कार्यवाही के उपरांत मृतक मासूम रूद्राक्ष का शव परिजनो को सौंप दिया गया है।
क्षेत्र मे शोक की लहर
इस घटना की खबर मिलते ही पूरे चंदिया क्षेत्र मे शोक व्याप्त हो गया। रुपेश अग्रवाल नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। इस दुखद हादसे पर आशुतोष अग्रवाल, रामनारायण पयासी, रणजीत मिश्रा, प्रमोद तिवारी, अनुपम चतुर्वेदी, नीलेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, पंकज तिवारी, झल्लू महाराज, आलोक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, केदार अग्रवाल आदि नागरिकों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से मृतक के आत्मा की शांति तथा परिजनो को यह भीषण कष्ट सहने करने की शक्ति हेतु प्रार्थना की है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *