कार ने मारी ऑटो को टक्कर, 1 की मौत 

शहडोल/सोनू खान।
बुढार मार्ग पर हुए एक बड़े हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार एक कार ने बाइक को ठोकर मारने के बाद आटो से टकराई, जिससे बाइक सवार एक की मौके पर मौत हो गई है। आटो में सवार एक युवक सहित तीन को गंभीर चोट आई है। यह घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र के सरफा पुल व लालपुर के बीच बीती रात हुई। गौरतलब है 2 दिन पहले ही वही पास पर ही हादसा हुआ था, जिसमें एम्बुलेंस चालक सहित तीन लोगों की मौत हुई थी। इस संबंध में बुढार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक सीजी 12 एटी 7137 तेज रफ्तार से जा रही थी। कार ने पहले बाइक क्रमांक एमपी 18 एमई 8340 को ठोकर मारी इसके बाद सामने से आ रही आटो से टकराई। बाइक सवार राम निहोर बैगा निवासी बेम्हौरी नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो में सवार परिवार धनपुरी का रहने वाला है जो किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धनपुरी से शहडोल परिवार आ रहा था तभी यह हादसा हुआ है।
कार  व बाइक को किया आग के हवाले
पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटना कृत कार को अपने अभिरक्षा में पुलिस ने ले लिया था। पुलिस की अभिरक्षा के बाद भी अज्ञात बदमाशों ने कार क्रमांक सीजी 12 एटी 7131 एवं मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एम ई 8340 को अज्ञात बदमाशों ने देर रात आग के हवाले कर दिया है। सूचना मिलने के बाद बुढार पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल व मृतक युवक के शव को अस्पताल पहुंचाया था एवं कार को अपनी अभिरक्षा में पुलिस ने ले लिया था। पुलिस अभिरक्षा में कार एवं मोटर साइकिल को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस अभिरक्षा के लेने के बाद भी वाहन सुरक्षित नहीं था।
युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव
सोहागपुर थाना क्षेत्र के मैकी निवासी 22 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। शव के पास ही मृतक युवक की मोटर साइकिल भी मिली है। थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि श्यामलाल चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी मेकी 1 तारीख को शाम तकरीबन 7 बजे घर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर दुकान गया हुआ था रात गुजर जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं आया तो शनिवार को पत्नी ने सोहागपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी सुहागपुर पुलिस ने इस मामले पर गुम इंसान कायम किया था। रविवार को 10 बजे के आसपास पुलिस को एक खबर लगी पटासी मेंकी मार्ग में गड्ढे में एक मोटर साइकिल पड़ी है साथ ही साथ एक युवक का शव है। सूचना लगते ही सोहागपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके के लिए रवाना हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि मृतक की पहचान श्याम लाल चौधरी का शव है। युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। मामले की जांच में सोहागपुर पुलिस टीम जुट गई है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *