कार ने कंटेनर के पीछे मारी टक्कर, एक बच्चे समेत 3 की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

पालघर। रविवार दोपहर मुंबई से सटे पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारोटी के पास श्री महालक्ष्मी मंदिर के समीप पुल पर हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुखद बात ये है कि गड्ढों से बचने के प्रयास में हादसा होने की जानकारी सामने आने के बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल खड़ा हो गया है. बताया गया है कि मुंबई से सटे नालासोपारा पश्चिम में रहने वाला राठौड़ परिवार रविवार दोपहर के करीब सवा एक बजे गुजरात के भिलाड की ओर वैगनआर कर से जा रहा था. गुजरात जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्री महालक्ष्मी मंदिर से लगभग एक किलोमीटर आगे सड़क पर एक गड्ढा से बचने के दौरान कार के चालक दीपक राठौड़ ने कंटेनर ट्रक के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी जिससे भीषण दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक मासूम बच्चा समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो लोगों को कासा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में मारे गए लोगों के नाम नरोत्तम छना राठौड़ (65) केतन नरोत्तम राठौड़ (32) तथा अरवि दीपेश राठौड़ (एक साल) है. वहीं हादसे में घायलों के नाम दीपेश नरोत्तम राठौड़ (35) तेजल दीपेश राठौड़ (32) मधु नरोत्तम राठौड़ (58) और स्नेहल दीपेश राठौड़ (ढाई साल) है. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि दुर्घटना गाड़ी के चालक द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे से बचने के दौरान गलत साइड से ओवरटेक करने के प्रयास के कारण हुई. इस घटना के बाद मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा का मुद्दा फिर से उठ खड़ा हुआ है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *