उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदवार में पदस्थ एएनएम उषा रानी वर्मा को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी मानपुर नियत किया गया है। ज्ञातव्य हो कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दवार द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्दवार मे पदस्थ उषारानी वर्मा एएनएम अनाधिकृत रूप से 28 अप्रैल से २9 अप्रैल 2021 तक अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पायी गयी। श्रीमती वर्मा का उक्त कृत्य उनके पदीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही कर्तव्य विमुखता, स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता एवं वरिष्ठ अधिकारी के आदेशों की अव्हेलना करना, जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एएनएम उषारानी वर्मा शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदवार को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड मानपुर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
बिना अनुमति के अनुपस्थित 3 नर्स निलंबित
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बिना किसी सूचना व अवकाश प्राप्त किये अपने कार्य से अनुपस्थित रहने पर जिला अस्पताल की 3 स्टाफ नर्स को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में जानकारी मिली है कि सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला अस्पताल उमरिया द्वारा श्रीमती स्मिता निगम स्टाफ नर्स के 1 जुलाई 2020 से, श्रीमती कीर्ति सोनी स्टाफ नर्स 26 मार्च 2021 से तथा श्रीमती सविता भगत स्टाफ नर्स के 5 अप्रेल 2021 से अनुपस्थित रहने के संबंध लेख किया गया था। उक्त तीनों नर्सों को अवकाश की अनुमति भी नहीं दी गई थी। जिस पर कलेक्टर द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है।