कार्यालयों में पौधरोपण कराएं-कमिश्नर

शहडोल । कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल ने शहडोल संभाग के सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, छात्रावास भवनों, नगरपालिकों के सार्वजनिक स्थलों, नगरपालिका के पार्कों एवं शासकीय भवनों में खाली पड़ी भूमि में वृहद स्तर पर पौधरोपण करने के निर्देश सभी शासकीय अधिकारियों को दिये है। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि शासकीय भवनों और उनके परिसरों में खाली भूमि में पौधरोपण करें और पौधों की सुरक्षा भी करें। कमिश्नर ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिये है कि वे अपने कार्यालयों में कोरोना के प्रति सर्तकता बरतें तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के निर्देशित भी करें। सभी अधिकारी मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से भी कोरोना संक्रमण बचावं के उपायो का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित कराएॅ। बैठक में कमिश्नर ने सहकारी समितियों की दुकानों द्वारा किसानों को किये जाए रहे खाद वितरण की व्यवस्था में तत्काल सुधार करने के निर्देश सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिये। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को सहकारी दुकानों के माध्यम से समय पर खाद वितरण हो खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो यह व्यवस्था सहकारिता विभाग के अधिकारी सुनिश्चित कराएॅ। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिये कि सहकारिता विभाग के निरीक्षक ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर सहकारी समितियों द्वारा संचालित दुकानों का सत्त निरीक्षण करें तथा दुकानों की स्टाक पंजी और रिकार्ड का निरीक्षण करें। बैठक में मुख्य वन संरक्षक पीके वर्मा, उपायुक्त राजस्व दिलीप पाण्डेय, संयुक्त संचालक शिक्षा सहदेव मरावी, उपायुक्त आदिवासी विकास जगदीश सरवटे, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग आरएस भील, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला ठाकुर, उप संचालक मत्स्य उद्योग संतोष चैधरी, कुल सचिव पं. शंभूनाथ विश्वविद्यालय विनय कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *