कार्यक्रमो का भाजपाईकरण, गरीबों से अन्याय बर्दाश्त नहीं
कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंप कर की कार्यवाही की मांग
उमरिया। कांग्रेस ने कहा है कि सत्तापक्ष के दबाव मे सरकारी धन से आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का भाजपाईकरण एवं गरीबों के सांथ किया जा रहा अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके लिये यदि सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंंंगे। पार्टी द्वारा कल इन मुद्दों पर महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम नीरज खरे को सौंपा गया।
पार्टीगत हुए आयोजन
इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि जबसे भाजपा की अनैतिक सरकार मध्यप्रदेश मे बनी है, तभी से सारे शासकीय आयोजन पार्टीगत हो कर रह गये हैं। इन कार्यक्रमो मे न तो पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, नपाध्यक्ष और पूर्व पार्षदों को बुलाया जा रहा है, नां ही संबंधित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को ही आमंत्रित किया जा रहा है। शासकीय आयोजनो मे सिर्फ भाजपा से जुड़े लोगों को ही बुलाया जा रहा है। अधिकारियों का यह कृत्य अनैतिक और लोक सेवा आचरण के विरूद्ध है।
महामहिम दें सरकार को निर्देश
पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि जिले के अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। गरीबों और छोटे-मोटे दुकानदारों को चुन-चुन कर परेशान किया जा रहा है। उन्होने महामहिम राज्यपाल से अधिकारियों की मनामानी, पक्षपातपूर्ण कार्यवाही तथा कार्यक्रमो का भाजपाईकरण रोकने के संबंध मे राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, संतोष सिंह, अशोक गौंटिया, विजेन्द्र सिंह अब्बू, निरंजन प्रताप सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, शकुंतला धुर्वे, देवबहादूर सिंह, नरेन्द्र सिंह पप्पू, ईजी.विजय कोल, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, ताजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सोनी, अयाज खान, अशोक गुप्ता, मो.खुर्रम शहजादा, धन प्रताप सिंह, प्रहलाद यादव, श्याम किशोर तिवारी, शास्वत सिंघई, मो. आजाद, सोमचंद वर्मा, मनोज सिंह, रूपलाल कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, कौशल चौधरी, धनीराम, धीरेद्र प्रताप सिंह, किशोर सिंह, पीएन राव, रितुराज सिंह, वरूण नामदेव, मनोहर मरावी, अमित गुप्ता, सद्दाम खान, बच्चा अग्रवाल, रामसनुज सिंह आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
लोकतंत्र सम्मान दिवस को सफल बनायें
जिले के समस्त कांग्रेस ब्लाक अध्यक्षों ने की अपील
उमरिया। जिले के समस्त ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा द्वारा मप्र की चुनी हुई कमलनाथ जी की सरकार को गिरा कर अवैधानिक तरीके से सत्ता पर काबिज होने की शर्मनाक घटना के एक वर्ष पूरे होने पर आगामी 20 मार्च 2021 को गांधी चौक उमरिया मे आयोजित लोकतंत्र सम्मान दिवस मे अधिकाधिक संख्या मे शामिल होने की अपील की है। ब्लाक अध्यक्ष मुकेश तिवारी, अमृतलाल यादव, राजाराम राय, मनोज सिंह, लालबहादुर सिंह, सुरेश सिंह, मुकेश मिश्रा, धु्रव सिंह, अनिल त्रिपाठी, नीरज सिंह, अमित गुप्ता, सुभाषनारायण सिंह, संजय अग्रवाल एवं बिहारी सिंह ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कांग्रेसजनो ने कहा कि भाजपा द्वारा किये जा रहे कृत्यों के कारण देश का लोकतंत्र खतरे मे है। ऐसे प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह अपने पूर्वजों की धरोहर को अक्षुण्य रखने के लिये डंट कर खड़ा हो। उन्होने बताया कि कार्यक्रम मे पूर्व विधायक अजय सिंह सहित जिला, ब्लॉक, मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।