कार्यकर्ताओं को मिला वरिष्ठों का मार्गदर्शन
भाजपा प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे दिन ताला मे हुआ दिग्गजों का जमावड़ा
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र के ताला बांधवगढ़ मे चल रहे भाजपा के जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग मे कल दिग्गजों का जमावड़ा हुआ। तृतीय दिवस प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र को अनिल द्विवेदी तथा द्वितीय सत्र को विधायक जय सिंह मरावी ने संबोधित किया। तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह व प्रदेश महामंत्री एवं संगठन के संभागीय प्रभारी विधायक हरिशंकर खटीक ने विविध विषयों पर कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। समापन सत्र मे मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उपस्थितजनो को प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। जबकि विधायक श्री खटीक जी ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा की सांथ ही कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जनजाति शैली कर्मा और मादर ढोल से अतिथियों का स्वागत किया। प्रशिक्षण वर्ग के दौरान भीमराव अंबेडकर के निर्वाण दिवस पर उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। कार्यक्रम मे भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने समस्त कार्यकर्ताओं, सहयोगियों और व्यवस्था से जुड़े हुए लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, व्यवस्था प्रभारी दीपक छतवानी एवं अतिथियों द्वारा समस्त प्रतिभागियों को और बैग और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समापन सत्र मे मुख्य रूप से संभागीय संगठन प्रभारी हरिशंकर खटीक, जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे, कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह, मनीष सिंह, विधायक जयसिंह मरावी, ज्ञानवती सिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, भाजपा के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।