कायम रहे शांति-सद्भाव की परंपरा

शांति समिति की बैठक मे की गई जिलेवासियों से अपील, कलेक्टर ने दिये दिशा-निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे सभी त्योहार शांति एवं सद्भावना तथा भाईचारे के साथ मनाने की परंपरा रही है। इस परंपरा को बनाएं रखते हुए आगामी त्योहार ईल उल फि तर तथा परशुराम जयंती के त्योहार भी सभी लोग आपसी भाईचारे से मनाएं तथा उमरिया जिले की शांति प्रिय छवि को आगे बढ़ाए। यह अपील कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी की अध्यक्षता मे संपन्न जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मे समिति के सदस्यों द्वारा जिलेवासियों से की गई है। बैठक मे पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर केसी बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, डिप्टी कलेक्टर नेहा सोनी, मीनांक्षी बंजारे, नगर पालिका उमरिया के उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पूर्व विधायक अजय सिंह, पार्षद राजेंद्र कोल, शंभू लाल खट्टर, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, राजेश शर्मा, मेंहदी हसन, कीर्ति सोनी, मो. इदरीश, मो. शहीद मंसूरी सहित शांति समिति के अन्य सदस्य तथा जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विद्युत मण्डल के अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपस्थित थे।
पूर्ववत मिलेंगी सुविधायें
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि त्यौहारों के दौरान पूर्व वर्षो मे जो सुविधाएं शासन, प्रशासन द्वारा दी जाती रही है वे सभी सुविधाएं संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। त्योहारो के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। जिन स्थानो पर ईद उल फि तर की नमाज पढ़ी जाएगी, उनके नाम, तिथि एवं समय की जानकारी संबंधित थाना को अनिवार्य रूप से दे दी जाए।
थानो मे दें जानकारी
पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने कहा कि पूर्व वर्षो में जिन स्थानों पर नमाज अदा की जाती रही है कि उन्हीं स्थानों का चयन किया जाय। परशुराम जयंती के अवसर पर निकलने वाले जुलूस की जानकारी संबंधित थानों को दी जाए। जुलूस मे डीजे बजाने की पूर्व अनुमति सक्षम अधिकारी से प्राप्त की जाए। आपने कहा कि त्योहारो के दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। सभी जिलावासी त्योहारो को शांति एवं सद्भावना के साथ मनाए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *