बिहार विधानसभा चुनाव मे एनडीए की जीत पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि २१वीं सदी के भारत के नागरिक, बार-बार अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं, अब सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो देश के विकास के लक्ष्य के साथ ईमानदारी से काम करेगा। उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल से देश के लोगों की यही अपेक्षा है कि देश के लिए काम करो, देश के काम से मतलब रखो, देश का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है। जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गयी है। दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पर बिहार की जीत के जश्न के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कहा मैं आज आभार व्यक्त करता हूं। महान देश की महान जनता का। मैं आज धन्यवाद करता हूं देश के कोटि-कोटि नागरिकों का। धन्यवाद इसलिए नहीं, उन्होंने भाजपा को इतनी बड़ी सफलता दी, धन्यवाद इसलिए कि लोकतंत्र के इस महान पर्व को हम सभी ने मिलकर बहुत उत्साह से मनाया। चुनाव भले ही कुछ सीटों और क्षेत्रों पर हुआ हो, लेकिन कल सुबह से लेकर देर रात तक पूरे देश की नजरें टीवी पर थी। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी लोकतंत्र के प्रति हम भारतीयों के प्रति जो आस्था है, उसकी मिसाल पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलती।
मौत का खेल खेलकर कोई मत नहीं पाता
41 मिनट की स्पीच के आखिर में मोदी ने साफ कर दिया कि अब अगला लक्ष्य बंगाल है, जहां भाजपा का टारगेट २२२ सीटें हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि मौत का खेल खेलकर कोई मत नहीं पाता है, ये दीवार पर लिखे शब्द पढ़ लेना। देश के कुछ हिस्सों में उनको लगता है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारकर के वो अपने मंसूबे पूरे कर लेंगे। मैं उन सबको आग्रह पूर्वक समझाने का प्रयास भी करता हूं, मुझे चेतावनी देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वो काम जनता करेगी। चुनाव आते हैं, जय-पराजय होती है, कभी ये बैठेगा, कभी वो बैठेगा, लेकिन ये मौत का खेल लोकतंत्र में कभी नहीं चल सकता।
एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली
बिहार की २४३ सदस्यीय विधानसभा में, एनडीए ने १२५ सीटें जीती हैं, जबकि विपक्षी महागठबंधन को ११० सीटें मिली हैं। राज्य विधानसभा में साधारण बहुमत के लिये १२२ सीटों की आवश्यकता है। चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में सत्ताधारी एनडीए में शामिल बीजेपी ने ७४ सीटों पर, जेडीयू ने ४३ सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने चार सीटों पर और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा ने ४ सीटों पर जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने ७५ सीटों पर, कांग्रेस ने १९ सीटों पर, भाकपा माले ने १२ सीटों पर, भाकपा एवं माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत हासिल की है। इस चुनाव में एआईएमआईएम ने ५ सीटें, लोजपा एवं बसपा ने एक-एक सीट जीती है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में सफल रहा है।
तेजस्वी को आशीर्वाद दीजिए नीतीश कुमार: दिग्गी
नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को ३ ट्वीट किए। इसमें उन्होंने नीतीश को हुए नुकसान के जरिए भाजपा पर निशाना साधा। कहा कि भाजपा और संघ अमरबेल की तरह हैं, जिस पेड़ पर लिपट जाती हैं, वो सूख जाता है। दिग्विजय ने कहा कि नीतीश कुमारजी संघ और भाजपा की विचारधारा छोड़कर तेजस्वी को आशीर्वाद दीजिए।