संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र मे हुआ हादसा, जांच मे जुटी पुलिस
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। तहसील क्षेत्र अंतर्गत संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना मे गत दिवस एक ठेका मजदूर की संदेहास्पद मौत हो गई। मृतक का नाम नागेन्द्र कुशवाहा बताया गया है जो कि बिहार का रहने वाला था। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक पॉवर प्लांट मे काम करने के दौरान अचानक श्रमिक गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ठेकेदार वरुण नायर ने नागेन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ठेकेदार का कहना है कि नागेन्द्र की मौत हार्ट अटैक से हुई है, वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व बीएमओ डॉ. वीके जैन ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा होने की बात कही है। बताया गया है कि मृतक मजदूर कोरोना काल के दौरान अपने घर चला गया था। बीते महीने जब वह वापस आया और अपने ठेकेदार नायर से काम करने की इच्छा जाहिर की पर उसे काम नही मिला। जिससे वह परेशान और बीमार हो गया। वहीं ठेकेदार द्वारा नागेन्द्र को महीने भर से ज्यादा की मजदूरी नहीं देने की जानकारी भी सामने आई है। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
काम करते समय गिरा ठेका श्रमिक, मौत
Advertisements
Advertisements