काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दारुल अमन इलाके में रूसी ऐंबेसी के बाहर फिदायीन हमला हुआ है। सोमवार को हुए इस ब्लास्ट में 2 रूसी अधिकारियों समेत 20 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सुसाइड बॉम्बर ने रूसी दूतावास के बाहर खुद को उड़ा दिया। धमाके के दौरान कुछ अफगानी नागरिक वीजा बनवाने के लिए वहां मौजूद थे। सुरक्षा अधिकारियों ने फिलहाल इस घटना पर कोई बयान नहीं दिया है।
एम्बेसी के बाहर घूम रहा था संदिग्ध
एम्बेसी में तैनात गार्ड ने कहा- एक संदिग्ध रूसी दूतावास के आस-पास घूम रहा था। वो गेट के पास आया। हमने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं रुका तो उस पर फायरिंग की। वह घायल हो गया। इसके तुरंत बाद उसने खुद को उड़ा दिया।
साल 2016 में अफगानिस्तान स्थित रूसी दूतावास के करीब ब्लास्ट हुआ था। उस ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।