कानपुर हिंसा में आया पाकिस्तान कनेक्शन

हिस्ट्रीशीटर की हो रही थी बात, मैसेज में लिखा- शेख साहब और बम चाहिए, काम हो जाएगा

कानपुर। नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद हुई कानपुर हिंसा में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। नई सड़क और दादा मियां हाता में बवाल के दौरान एक नंबर से लगातार पाकिस्तान से बात हो रही थी। वह नंबर अकील खिचड़ी नाम के एक हिस्ट्रीशीटर का है। वह हिंसा के बाद से ही फरार चल रहा है। SIT को पता चला है कि अकील खिचड़ी, बाबा बिरयानी के मालिक बाबा मुख्तार का भी खास है। बता दें कि बाबा मुख्तार को SIT ने बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। अब तक जांच में यह भी साफ हो गया है कि हिंसा के आरोपियों को फंडिंग करने वाला बाबा मुख्तार ही था। उसके गुर्गे के रुमाल लहराते ही भीड़ ने चंद्रेश्वर हाते पर धावा बोल दिया था।
अकील ने लिखा था- शेख साहब और बम चाहिए
एक मुखबिर ने पुलिस को अकील खिचड़ी के मोबाइल का स्क्रीन शॉट उपलब्ध कराया है। उसमें भी पाकिस्तानी नंबर है, जिससे अकील खिचड़ी बात कर रहा था। इसमें अकील ने लिखा, ”शेख साहब और बम चाहिए। काम हो जाएगा।
डाटा फिल्ट्रेशन में खुला पाकिस्तानी कनेक्शन
तीन जून को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी। घटना की जांच कर रही SIT ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र के मोबाइल टॉवर्स का डाटा खंगाला है। इस दौरान पाकिस्तानी नंबर से कानपुर के अकील खिचड़ी की बात होने की जानकारी सामने आई। वह शातिर अपराधी और दाउद के लिए काम करने वाली डी-2 गैंग का मेंबर भी है। उसके खिलाफ कर्नलगंज थाने में 21 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस डी-2 गैंग का चैप्टर अब क्लोज कर चुकी है।उधर, हिंसा के करीब 20 दिन बाद पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद अफसरों की नींद उड़ गई है। गम्मू खां के हाते में रहने वाला अकील पुलिस ने अकील खिचड़ी की तलाश तेज कर दी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए अन्य एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है।
CCTV से एक्सपोज हुआ मुख्तार बाबा
SIT ने चंद्रेश्वर हाते के बाहर रुमाल लहराकर हिंसा भड़काने वाले व्यक्ति को चिह्नित कर लिया है। रुमाल लहराने वाला व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि जेल भेजे गए आरोपी मुख्तार बाबा के बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट में काम करने वाला कर्मचारी है। पुलिस ने उसका नाम पता जुटा लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम दबिश दे रही है। इससे साफ हो गया कि मुख्तार बाबा की हिंसा में फंडिंग करने के साथ ही पूरी तरह से संलिप्तता थी।
SIT का दावा- हिंसा भड़काने के 2 मकसद
SIT ने जांच में दावा किया है, हिंसा के दो मकसद थे। पहला नूपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर भारत को विश्व पटल पर बदनाम कराना था। दूसरा, हिंसा कराने की दूसरी वजह चंद्रेश्वर हाता खाली कराने की योजना थी। उस इलाके में अब यही एक मात्र हिंदू हाता बचा है। बाकी आस-पास के सारे हाते मुस्लिम बाहुल हो गए हैं।
कानपुर हिंसा में कुल 7 FIR
कानपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने मामले में बेकनगंज थाने में 3 एफआईआर दर्ज की थी। इसमें 43 लोगों को नामजद और 1000 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लोगों के खिलाफ 4 एफआईआर दर्ज की गई। हिंसा से जुड़ी 3 FIR की विवेचना SIT कर रही है। कानपुर हिंसा में मामले में गठित SIT अभी तक 58 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है। इसमें एक नाबालिग ने थाने में सरेंडर भी किया था। मुख्तार बाबा की 59वीं गिरफ्तारी है। इससे पहले पुलिस ने पूर्व सपा नेता निजाम कुरैशी को गिरफ्तार किया था।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *