कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक एवं सचिव संजय कपूर का आगमन 30 को
उमरिया। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिवए मप्र संगठन प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक तथा सचिव व संभागीय प्रभारी संजय कपूर आगामी 30 जनवरी को उमरिया मे होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन मे शिरकत करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि नेताद्वय 30 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सामुदायिक भवन मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अजय सिंह सहित प्रदेश व संभाग के कई पार्टी पदाधिकारीए पूर्व मंत्री, विधायक तथा वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बलवंत सिंह, अमृत लाल यादव, लालबहादुर सिंह, सुरेश सिंह, राजाराम राय, मनोज सिंह, मुकेश मिश्रा, मुकेश तिवारी, सुभाषणारायन सिंह, अनिल त्रिपाठी, संजय अग्रवाल, नीरज सिंह, अमित गुप्ता, बिहारी सिंह ने जिला-ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर तथा मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, पार्टी पक्ष के जनप्रतिनिधियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं से साथियों सहित पधार कर कार्यक्रम को भव्य बनाने और राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, श्री संजय कपूर, अजय सिंह आदि नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त करने की अपील की है।