कांग्रेस ने दी स्वाधीनता दिवस की शुभकामनायें

कांग्रेस ने दी स्वाधीनता दिवस की शुभकामनायें

स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस भवन, गांधी चौक मे होगा ध्वजारोहण

बांधवभूमि, उमरिया

कांग्रेस ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनायें प्रेषित की हैं। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने यह राष्ट्रीय पर्व हमे नकेवल स्वाधीनता भान कराता है बल्कि यह स्वतंत्रता संग्राम और उसमे अपने प्राणो को त्यागने वाले शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होने देश के लिये अपना जीवन दांव पर लगा दिया। श्री सिंह ने कहा कि उन सभी सपूतों के प्रति कृतज्ञ हैं, जिन्होने भारत की आजादी और उसके नवनिर्माण मे अपना योगदान दिया।

कमलनाथ जी के संदेश का वचन

स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस द्वारा पूर्व वर्षो की भांति आज 15 अगस्त को प्रात: 7 बजे कांग्रेस भवन मे ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके उपरांत प्रात: 7.30 बजे पूर्व विधायक अजय सिंह द्वारा गांधी चौक मे तिरंगा फहरा कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने समस्त कांग्रेसजनो से समय का विशेष ध्यान रखते हुए साथियों सहित कार्यक्रमो मे उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *