कांग्रेस ने किया बाबा साहब को नमन
उमरिया। देश के महान सपूत और सविंधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। स्थानीय होटल बांधवगढ़ पैलेस मे आयोजित कार्यक्रम मे कांग्रेसजनो द्वारा बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। इस मौके पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अजय सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, रघुनाथ सोनी, कल्लू गुप्ता, संदीप यादवसिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बाबा साहब की जयंती संक्षिप्त तरीके से मनाई गई। पार्टीजन एक-एक कर के कार्यक्रम मे पहुंचे। मास्क लगाए गए और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया।
कांग्रेस ने किया बाबा साहब को नमन
Advertisements
Advertisements