बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे कांग्रेस द्वारा हांथ से हांथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ 26 जनवरी को किया जायेगा। कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजवंदन के सांथ होगी। जिसके बाद राष्ट्रीय ध्वज के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं द्वारा गांव से रैली निकाली जायेगी। जो अगले गांव मे संपन्न होगी। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि इस अभियान के दौरान जनता के बीच पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के अलावा भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई जीएसटी तथा ऑन लाईन बिजनेस को बढ़ावा देकर छोटे-मझौले दुकानदारों का व्यापार ठप्प करने, किसानो की समस्या, प्रधानमंत्री आवास मे धांधली तथा सरकारी उद्योगों को कौडिय़ों के दाम बेंचने आदि मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। श्री गौंटिया ने बताया संगठन द्वारा इस कार्यक्रम के लिये ब्लाक, मण्डलम प्रभारी, संयोजक तथा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। गणतंत्र दिवस पर पहले दिन संगठन प्रभारी जगदीश सैनी तथा पूर्व विधायक अजय सिंह सहित वरिष्ठ नेता किसी न किसी गांव मे जाकर हांथ से हांथ जोड़ो अभियान मे हिस्सा लेंगे। समस्त पदाधिकारियों को अभियान का शुभारंभ भव्य और गरिमामयी तरीके से करने के निर्देश दिये गये हैं।
कांग्रेस द्वारा हांथ से हांथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ 26 जनवरी को
Advertisements
Advertisements