बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।शहड़ोल में होने जा रहे नगरी निकाय चुनाव के पहले कांग्रेश के एक प्रत्यासी ने खुद के के लिए खुद से ऐसी मुशीबत खड़ी कर ली कि पुलिस को प्रत्यासी के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा, दरअसल जिले के खांड कांग्रेश प्रत्यासी ने अपने बैनर (पोस्टर ) में कांग्रेश नेताओ के साथ साथ भाजपा जिला अध्यक्ष की फोटो लगा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा था, जो यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष को नॉगवारा गुजरा और मामले की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से लेकर पुलिस अधिकरियो तक से कर डाली, जिसका नतीजा यह रहा कि कांग्रेश प्रत्यासी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया। शहड़ोल जिले में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव की तैयारिया जोरो सोरों से चल रही इसी बीच शहड़ोल जिले के नगर परिषद खांड के वार्ड नं 15 के कांग्रेश प्रत्यासी पूजा बाबू त्रिपाठी ने अपने प्रचार प्रसार के लिए एक बैनर तैयार कराया, जिसमे एक बड़ी चूक कर दी और बिना देखे ही उस बैनर पोस्टर को प्रचार प्रसार के लिए लगा दिया गया, साथ ही वन बैनर सोसल मिडियाया में ही जमकर वायरल कर दिया गया, दरअसल बैनर में प्रत्यासी अपने फोटो के साथ साथ एक कतार मे कांग्रेश के शीर्ष नेताओं की फोटो लगाई तो दूसरे कतार में वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह की फोटो लगाई और प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया , जब यह बात जिला अध्यक्ष को पता लगी तो इन्हें यह बात नॉगवारा गुजरा और मामले की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से लेकर शहड़ोल पुलिस अधीक्षक से कर डाली, जिसका नतीजा यह रहा कि देवलोंद पुलिस ने एक शिकायत पर से कांग्रेश प्रत्यासी पूजा बाबू त्रिपाठी सहित , शिव भान सिह सेंगर के खिलाफ 419,171,( एफ) भवदि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शहडोल।शहड़ोल में होने जा रहे नगरी निकाय चुनाव के पहले कांग्रेश के एक प्रत्यासी ने खुद के के लिए खुद से ऐसी मुशीबत खड़ी कर ली कि पुलिस को प्रत्यासी के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा, दरअसल जिले के खांड कांग्रेश प्रत्यासी ने अपने बैनर (पोस्टर ) में कांग्रेश नेताओ के साथ साथ भाजपा जिला अध्यक्ष की फोटो लगा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा था, जो यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष को नॉगवारा गुजरा और मामले की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से लेकर पुलिस अधिकरियो तक से कर डाली, जिसका नतीजा यह रहा कि कांग्रेश प्रत्यासी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया। शहड़ोल जिले में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव की तैयारिया जोरो सोरों से चल रही इसी बीच शहड़ोल जिले के नगर परिषद खांड के वार्ड नं 15 के कांग्रेश प्रत्यासी पूजा बाबू त्रिपाठी ने अपने प्रचार प्रसार के लिए एक बैनर तैयार कराया, जिसमे एक बड़ी चूक कर दी और बिना देखे ही उस बैनर पोस्टर को प्रचार प्रसार के लिए लगा दिया गया, साथ ही वन बैनर सोसल मिडियाया में ही जमकर वायरल कर दिया गया, दरअसल बैनर में प्रत्यासी अपने फोटो के साथ साथ एक कतार मे कांग्रेश के शीर्ष नेताओं की फोटो लगाई तो दूसरे कतार में वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह की फोटो लगाई और प्रचार प्रसार करना शुरू कर दिया , जब यह बात जिला अध्यक्ष को पता लगी तो इन्हें यह बात नॉगवारा गुजरा और मामले की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से लेकर शहड़ोल पुलिस अधीक्षक से कर डाली, जिसका नतीजा यह रहा कि देवलोंद पुलिस ने एक शिकायत पर से कांग्रेश प्रत्यासी पूजा बाबू त्रिपाठी सहित , शिव भान सिह सेंगर के खिलाफ 419,171,( एफ) भवदि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisements
Advertisements