नगरीय क्षेत्र मे हो रहे शिलान्यास को पार्टी ने बताया चुनावी स्टंट
उमरिया। नगरीय क्षेत्र मे भाजपा द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो के शिलान्यास और भूमि पूजन को कांग्रेस ने भाजपा का चुनावी स्टंट और जनता को भ्रमित करने की कोशिश बताया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आगामी दिनो मे होने वाले नगरीय निकाय चुनावों की सुगबुगाहट होते ही भाजपा नेता अपनी पुरानी कलाबाजियों पर उतर आये हैं। नगर मे हुए उन निर्माणो के भूमि पूजन और लोकार्पण किये जा रहे हैं जो या तो कांग्रेस के कार्यकाल मे पूर्ण हो चुके हैं, या फिर जिनके शिलान्यास सालों पहले भाजपा के मुख्यमंत्री कर चुके हैं। श्री गौंटिया ने कहा कि आखिर भाजपा के लोग एक ही कार्य का उद्घाटन कितनी बार करेंगे, और 15 वर्षो तक उन्हे जनता की याद क्यों नहीं आई। कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप है कि शहर मे भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन कार्यो के कारण करोड़ों रूपये की लागत से बनवाये गये रोड और नालियां ध्वस्त हो चुकी है। आाज भी नगर के अधिकांश लोग स्वच्छ पानी, प्रकाश और सफाई जैसी सुविधाओं को तरस रहे हैं। ऐसे मे भाजपा एक बार फिर जनता को बरगलाने निकली है, परंतु नगर की जनता इस बार भ्रष्टाचार और शोषण करने वालों को सबक सिखाने के लिये तैयार बैठी है। समय आने पर ऐसे लोगों को करारा जवाब मिलेगा।
कांग्रेस के निर्माण पर लगा रहे पत्थर
Advertisements
Advertisements