कल शहडोल दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान
बांधवभूमि, शहडोल
विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लगने के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का 16 अक्टूबर को जिले मे एक दिवसीय दौरा होने वाला है। श्री चौहान कल दोपहर लगभग 12.25 बजे जबलपुर से विमान से प्रस्थान कर शहडोल जिले के पचगांव पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान जिले में बहु प्रसिद्ध मंदिर अंतरा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और माता रानी का दर्शन भी करेंगे। २ घंटे यहां रहने के बाद जिले के भाटिया गांव में स्थित मां ङ्क्षसह वाहिनी के दरबार सीएम पहुंचेंगे। जिसके बाद वहां से 4.20 बजे जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान का जिले में यह पहला दौरा है। सीएम के आगमन को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है।