एक हुआ डिस्चार्ज, जिले मे अब तक 128 मामले
उमरिया। जिले मे कल सोमवार को कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया। जबकि एक व्यक्ति को स्वस्थ्य होने के कारण डिस्चार्ज कर दिया गया। कोविड-19 के जिला समन्वयक डा. संदीप सिंह एवं प्रभारी अनिल सिंह ने बताया है कि करीब एक सप्ताह के बाद सोमवार को एक भी कोराना संक्रमित चिन्हित नहीं हुआ है। इस तरह से जिले मे अब तक कुल 128 मामले सामने आये हैं। जिनमे से 78 लोग स्वस्थ्य हुए हैं। दो लोगों की महामारी से मृत्यु हो चुकी है। वहीं 48 मरीज विभिन्न कोविड केयर सेंटरों मे इलाजरत हैं।